नगर सिकन्दराबाद के मंदिर श्री शिवालय हरदयाल व कृष्ण तालाब पर बड़े धूमधाम से मनाया राधा अष्टमी (2)
PAWANKUMARSHARMA Pawansharma PAWANKUMARSHARMA Pawansharma
136 subscribers
17 views
0

 Published On Sep 11, 2024

बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के मंदिर श्री शिवालय हरदयाल कायस्थबाडा़ व मंदिर श्री कृष्ण तालाब पर बड़े धूमधाम से मनाया राधा अष्टमी महोत्सव

बता दे की हमारे भारत देश में सनातन धर्म के अनुसार जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसके बाद उस बच्चे का नामकरण किया जाता है ओर उसके बाद से उसी तिथी व दिनांक को उसका जन्मदिन मनाया जाता है उसी तरह जब राधा रानी जी का जन्म भादों मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को हुआ था हुआ था तो बड़े धूमधाम से किशोरी जी का नामकरण किया गया था और उसके बाद से अष्टमी तिथी को राधा रानी का जन्मोत्सव मनाये जाने लगा
उसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के मंदिर श्री शिवालय हरदयाल कायस्थबाडा़ व मंदिर श्री कृष्ण तालाब पर आज 11 सितम्बर 24 भादों के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को लाड़ली राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से भजन कीर्तन व आरती वंदन कर मनाया गया ओर उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में नगर निवासीयों ने आकर धर्म लाभ उठाया ओर प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज नेटवर्क
दि0-11/09/2024

show more

Share/Embed