श्री बाबा रामदेव भंडारा सेवा समिति के श्रद्धालु रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियों की सेवा के लिए
News Point Ellenabad News Point Ellenabad
409 subscribers
4 views
0

 Published On Sep 2, 2024

शहर की धार्मिक संस्था बाबा रामदेव भंडारा सेवा समिति की ओर से बाबा रामदेव के रुणेचा धाम जाने वाले पैदल यात्रियों की सेवा के लिए दिनाक 01अक्तूबर से आगामी 06अक्तूबर तक सत्रवा महा विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। यह महा विशाल भंडारा राजस्थान के बीकानेर से 60 किलोमीटर आगे जैसलमेर रोड पर सांखला फांटा के पास लगाया जाएगा। इस महाविशाल भंडारे में देश के विभिन्न राज्यों से बाबा रामदेव के पावन धाम रुणिचा जाने वाले लाखों श्रद्धालु आएंगे जिनके लिए दिन रात चौबीसों घण्टे भोजन, विश्राम व स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था रहेगी। इस महाविशाल भंडारे में सेवा करने के इच्छुक सैंकड़ों पुरूष श्रद्धालुओं को दिनाक 31 सितंबर शनिवार को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस संदर्भ में शहर के वार्ड नंबर 9 में स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में  एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 25 गांवों के करीब तीन सौ सेवादार शामिल हुए जो आगामी 5 दिनों तक चलने वाले इस महाविशाल भंडारे में अपनी सेवाएं देंगे।
बाबा रामदेव भंडारा सेवा समिति के अध्यक्ष जसवंत बेनीवाल व कच्चा आड़ती अशोसियां के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह गोरा ने हरी झंडी दिखाकर बाबा रामदेव भंडारा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं की टोली को रवाना किया। भंडारे में जाने वाले सैकड़ो पुरुष श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। इस अवसर पर बाबा रामदेव भंडारा सेवा समिति के सैकड़ो कार्यकर्ता शहर के गणमान्य जन उपस्थित थे।
#news_point #news #breakingnews #congresh #sirsa #latestnews #ellenabadelection #inld #Babaramdevji
#रुणिचा
#runecha

show more

Share/Embed