Switchgear क्या होते हैं? Switchgear के प्रकार और उपयोग क्या क्या होते हैं?
Electrical Help Electrical Help
44.3K subscribers
14,728 views
380

 Published On Mar 22, 2021

#Switchgear #Switchgears #Transmission

📥 [[Our eBook For Electrician]]
➤ https://bit.ly/3Y92ChO

Electricity की बात करे तो Electricity को बनाने से लेके इसके Transmission और Distribution तक बहुत सी जगह Safety की जरुरत होती है, यह Distribution चाहे छोटे स्तर जैसे कि गाँव या कस्बे को Electricity पहुंचानी हो, या फिर बड़े स्तर पे जैसे किसी इंडस्ट्री को Electricity पहुंचानी हो, सभी जगह एक सुरक्षित वातावरण की जरुरत होती है। या फिर ये कहें कि Electricity को सुरक्षित तरीके से बनाने से लेके सुरक्षित तरीके से Transmission के द्वारा Distribution करने के लिए जिन उपकरणों की जरूरत पड़ती है, उन सभी उपकरणों को हम Switchgear बोल सकते है।

Electrical Switchgear ऐसे उपकरण होते है जो किसी Electrical लाइन (नेटवर्क) की Switching, Controlling तथा लाइन (नेटवर्क) की प्रोटेक्शन यानि सुरक्षा के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं वे सभी उपकरण Electrical Switchgear कहलाते हैं। इसके लिए दो तरह के पुर्जों (Component) का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमे पावर कंडक्टिंग डिवाइस (Power Conducting Device) और नियंत्रण प्रणाली घटक (Control System Component) होते हैं। इनमें सभी Electrical Switch, Circuit Breaker, Relay, Current Transformer (CT), Voltage Transformer (PT), Fuse, Isolator, Arrester, Control Panel आदि सभी Electrical उपकरण होते है।


Read This Post:- https://electricalhelp.in/what-is-swi...


Website - https://www.electricalhelp.in/
Facebook -   / electricalhelp.in  
Telegram - https://t.me/electricalhelp_in
Whatsapp - https://chat.whatsapp.com/CP5yb1JVFCQ...

show more

Share/Embed