वेद वन पार्क(भारत का पहला वैदिक पार्क)
PahariGaurBhula( पहाड़ी भुला गौड़) PahariGaurBhula( पहाड़ी भुला गौड़)
556 subscribers
347 views
23

 Published On Sep 28, 2024

नोएडा में वेदवन पार्क सप्तऋषियों से जुड़ा एक बेहद ही खूबसूरत पार्क है! चार वेदों के आधार पर अलग-अलग जोन में बांटा गया है! यहां भारत के महान ऋषियों के बारे में पूरी जानकारी देखने-सुनने को मिलती है.म्यूजिकल फव्वारों और रोशनी के बीच यहां का नजारा काफी दिव्य दिखाई पड़ता है! पार्क के वैदिक जोन में वेदों के बारे में जानकारी मिलने के साथ-साथ उस समय के माहौल में जीने का मौका मिलता है! वेद वन पार्क में औषधि और हवन आदि के रूप में उपयोग आने वाले वैदिक काल के पौधे लगाए गए हैं.इन पौधों में अशोक, चंदन, रीठा, आंवला, कल्प वृक्ष, बेल, केला, पीपल, बरगद आदि शामिल हैं

show more

Share/Embed