Geeta Mandir | युगल किशोर बिरला द्वारा निर्मित गीता बिरला मंदिर मथुरा | Uttar Pradesh | Tilak
Tilak Tilak
33.9M subscribers
10,175 views
138

 Published On Premiered Jul 8, 2024

जय श्री कृष्ण !!! आप सभी का हमारे कार्यक्रम दर्शन में हार्दिक अभिनन्दन.. भक्तों, आज हम आपको अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से दर्शन करवाने जा रहे हैं उत्तर भारत के एक प्रसिद्ध, अति सुंदर, दिव्य और अद्भुत मंदिर के जिसमें संपूर्ण गीता अंकित है तथा जो महाभारत युग की स्मृति कराता है, तो आइये दर्शन करते हैं इस दिव्य ""गीता बिरला मंदिर"" के।

यह मंदिर उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी मथुरा से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर वृंदावन रोड पर स्थित है, इस मंदिर का निर्माण 1946 में सेठ युगल किशोर बिरला ने अपने माता-पिता की स्मृति में करवाया था, इस मंदिर की विशेषता है कि महाभारत युग के समय भगवान श्री कृष्ण जी ने जो गीता उपदेश अर्जुन को दिया था यह मंदिर उसकी स्मृति कराता है।

मंदिर के गर्भ ग्रह में सुदर्शन चक्रधारी भगवान श्री कृष्ण जी की बड़ी ही सुन्दर प्रतिमा विराजित है। यहाँ भगवान श्री कृष्ण की अद्भुत छवि बहुत ही सुंदर है भगवान श्री कृष्ण जी के दायीं ओर लक्ष्मी नारायण तथा बायीं ओर भगवान श्री सीताराम जी का मंदिर बना हुआ है, यहां पर आने वाले दर्शनार्थी भगवान श्री कृष्ण जी के साथ ही लक्ष्मी नारायण और सीताराम जी की पूजा अर्चना बड़े ही श्रधा - भाव से करते हैं, मंदिर की दीवारों पर चारों ओर गीता की महाभारत कालीन तथा अर्जुन को उपदेश देते हुए भगवान श्री कृष्ण जी की छवियां अंकित है, दीवारों पर भगवान श्री कृष्ण जी की यह छवियां बहुत ही मनोहरिणी है।

मंदिर का प्रांगण बहुत ही सुंदर और स्वच्छ है यहां पर एक अद्भुत दिव्य ऊर्जा की अनुभूति होने लगती है, मंदिर में प्रवेश करते ही मन स्वतः ही भगवान की स्मृति में लीन हो जाता है, मंदिर के बाहर ही एक लाल स्तंभ है जो बहुत विशाल और सुंदर है जिसे गीता स्तंभ कहते हैं, गीता स्तंभ पर संपूर्ण गीता अर्थात गीता के 18 अध्याय के सम्पूर्ण 700 श्लोक अंकित है, गीता स्तंभ के सबसे ऊपर भगवान श्री कृष्ण जी सुदर्शन चक्र हाथ में लिए खड़े हैं , इस गीता स्तंभ के सामने ही एक रथ है जिसे गीता रथ कहते हैं, यह अर्जुन और श्री कृष्ण जी के उस रथ की स्मृति में बनाया गया है जिस रथ पर भगवान श्री कृष्ण जी ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। मंदिर के सामने ही मंदिर परिसर की धर्मशाला है, धर्मशाला में यात्रियों के ठहरने की बहुत ही उत्तम व्यवस्था की गयी है

Disclaimer- यहाँ मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहाँ यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

#GeetaBirlaMandir #VrindavanTemple #KrishnaTemple

show more

Share/Embed