Waadiyan Mera Daaman Rafi-Karaoke
Ravindra Kamble Ravindra Kamble
44.7K subscribers
2,249 views
24

 Published On May 19, 2024

Song : Waadiyaan Mera Daaman
Film : Abhilasha (1968)
Music : R D Burman
Lyrics : Majrooh Sultanpuri
Singer : Mohammad Rafi
निर्देशक अमित बोस की “अभिलाषा” (1968) फिल्म संगीत के उस स्वर्णिम काल की शायद एक साधारण सी फिल्म ही कहलाती अगर इस में मीना कुमारी, रहमान, नंदा, काशीनाथ घाणेकर और हैंडसम संजय खान जैसे कलाकार और संगीत के महारथी RD बर्मन (उस वक़्त उभरता सितारा) का मधुर संगीत न होता . फिल्म के गीत लिखे थे जनाब मजरूह सुल्तानपुरी साहब ने.
RD बर्मन उर्फ़ पंचम दा ने तो अपनी पहली ही फिल्म “छोटे नवाब” (1961) के संगीत से अपनी काबिलियत की झलक दिखा दी थी. मगर उन्हें शोहरत मिली नासिर हुसैन की “तीसरी मंजिल” (1966) से. नासिर हुसैन जी से उन्हें मिलवाया मजरूह सुल्तानपुरी साहब ने. पंचम दा कहते ही आप दिमाग़ में किशोर कुमार जी की इमेज आ जाती हैं. मगर इस आम धारणा के विपरीत मोहम्मद रफ़ी साहब ने पंचम दा के लिए late 60s में ढेरों गीत गाए हैं. मगर मेरे और ज़्यादातर संगीतप्रेमियों की राय में पंचम दा और रफ़ी साहब का solo “वादियाँ मेरा दामन..” सबसे बेहतर combination है.
इस गीत का Picturization भी खूबसूरत वादियों में किया गया है.
ये मराठी हीरो काशीनाथ घाणेकर जी की आख़िरी हिंदी फिल्म थी. मीना कुमारी जी ने काशीनाथ घाणेकर जी की माँ का किरदार निभाया है. जब कि दोनों करीब हमउम्र थे.
फिल्म के प्रोड्यूसर रमणीकलाल दवे साहब एक बड़े मशहूर बिल्डर भी थे और उन्होंने मीना कुमारी जी को उन के बेहतरीन अभिनय के लिए इस फिल्म की फीस पैसे में न देते हुए उन्हें एक नया बंगला बनाकर दिया. Just for fun !!

show more

Share/Embed