हरिद्वार TNI: क्यों हुआ बागेश्वर धाम में मां गंगा का अपमान आहत हैं शिवरंजनी तिवारी?
TNI News Agency TNI News Agency
46.9K subscribers
2,949 views
26

 Published On Jul 6, 2023

हरिद्वार TNI: गंगोत्री धाम से पैदल चलकर 1100 किलोमीटर गंगा कलश सर पर लेकर बागेश्वर धाम पहुंची स्वर कोकिला शिवरंजनी तिवारी की लोकप्रियता से घबराकर क्या बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चाटूकारों ने शिवरंजनी के परिवार को बदनाम करने की साजिश रची थी, गंगोत्री धाम से गंगाजल से भरा हुआ घड़ा लेकर शिवरंजनी तिवारी जहां-जहां गई उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया लेकिन जैसे ही वह छतरपुर में दाखिल हुई उनके खिलाफ तथाकथित मीडिया के लोगों ने अनर्गल आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया, यहां तक की उनकी पैदल गंगा कलश यात्रा पर भी कई तरह के सवाल उठाए गए इतना ही नहीं जब वह बागेश्वर धाम पहुंची तो उन्हें बागेश्वर शिवलिंग पर मंत्रोचार के साथ जलाअभिषेक भी नहीं करने दिया गया, आनन-फानन में वहां का खराब माहौल देखते हुए शिवरंजनी तिवारी एक ही मिनट में गंगाजल शिव मंदिर में फैला कर वापस अपनी गाड़ी में बैठ गई और यात्रा को समाप्त कर वापस हरिद्वार आ गई, हरिद्वार पहुंची शिवरंजनी तिवारी ने कुछ समय तो आराम किया उसके बाद उन्होंने TNI के साथ अपने खिलाफ रची गए षड्यंत्र का पर्दाफाश भी किया, उन्होंने कहा मैंने जो भी कुछ बागेश्वर धाम की तथाकथित सेवादारों पर जो आरोप लगाए थे वह सभी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी सत्य माने हैं और उन पर अपनी गंभीर चिंता प्रकट करते हुए सारे देश के धर्म प्रेमियों से धर्म के नाम पर हो रही ठगी से सावधान रहने की अपील भी की है .

रिपोर्ट
सुनीता बंसल, हरिद्वार

show more

Share/Embed