Legal dictation 80 wpm in Hindi Set-2 | High Court Stenographer skill test
Shorthand Guruji Shorthand Guruji
104K subscribers
10,790 views
405

 Published On Premiered Jul 27, 2022

यदि आप ऑनलाइन डिक्टेशन का भी अभ्यास करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

Shorthand Guruji Family
https://t.me/Shorthandgurujiofficial



प्रिय मित्रों, यह डिक्टेशन एक लीगल डिक्टेशन है और हाईकोर्ट या सिविल कोर्ट से आने वाली स्टेनोग्राफर भर्ती की कौशल परीक्षा के लिए इस प्रकार की डिक्टेशन आपके लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो सकती हैं।

इसमें न्याय विभाग से संबंधित शब्दों की अधिकता होती है जो इसे अन्य डिक्टेशन से भिन्न बनाते हैं और छात्रों को ऐसे डिक्टेशन लिखने की आदत न होने के कारण उन्हें असहजता महसूस होती है। जिस कारण वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।

यदि आप भी हाई कोर्ट या सिविल कोर्ट आदि में स्टेनोग्राफर बनने के इच्छुक हैं तो आपको इस प्रकार के डिक्टेशन पर अच्छी पकड़ बनानी चाहिए।

इस पर पकड़ बनाना बेहद आसान है, बस इसके लिए आपको कुछ बताए गए सुझावों का अनुसरण करना होगा।
1. ऐसे डिक्टेशन की नकल लिखना प्रारंभ कर दें।
2. लीगल शब्दों की स्मार्ट आउटलाइन को अपने नोटबुक में एक जगह बना कर उसका भरपूर अभ्यास करें।
3. लीगल शब्दों का आउटलाइन डिक्टेशन भी लिखे जिससे आपकी इन शब्दों पर अच्छी पकड़ बन जाएगी।
4. समय समय पर इस प्रकार के डिक्टेशन का अभ्यास करते रहें क्योंकि अगर स्किल के समय ही आप इनका अभ्यास करना प्रारंभ करेंगे तो आपको समस्या हो सकती है इसलिए पहले से ही अभ्यासरत रहें। जो आपको अन्य छात्रों से श्रेष्ठता प्रदान करेगा।
धन्यवाद।



#shorthandguruji
#स्टेनोग्राफर
#stenographer
#shorthand
#hindi_shorthand
#legal_dictation

show more

Share/Embed