manrega lokpal मनरेगा लोकपाल क्या होता है? मनरेगा की शिकायत कैसे करते हैं?
Adhikar Express Adhikar Express
33.1K subscribers
10,679 views
207

 Published On Jun 26, 2023

#manrega
आप गांव में रहते हैं तो आपको पता ही होगा कि किस प्रकार से ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के अंतर्गत योजना के क्रियान्वयन में लगातार गड़बड़ियां हो रही हैं, लेकिन न तो इसकी कोई जांच हो रही है तथा न ही भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई ही हो रही है। जिसके कारण इस योजना का लाभ मजदूरों को मिलने की बजाय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता जा रहा है।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुये सरकार ने मनरेगा की शिकायतों की जांच के लिए लोकपाल की नियुक्ति का प्रावधान किया है। जिस पर कई राज्यों ने अमल करते हुए अपने-अपने जिलों में कई लोकपालों की नियुक्तियां भी कर दी हैं। जिससे मनरेगा में हो रही करोड़ों रुपए की लूट को उजागर किया जा सके। तथा लुटेरों को दंड दिलाया जा सके।

Follow us-
Website- https://adhikarexpress.com/ or adhikarexpress.in/
Facebook-   / adhikarexpress1  
Twitter-   / adhikarexpress1  
Koo- https://www.kooapp.com/feed/adhikarex...
For any complaint or suggestion mail to [email protected].

उपयोग की शर्तें (Disclaimer)

मित्रों, अधिकार एक्सप्रेस एक स्टार्ट-अप ऑनलाइन सूचना/समाचार चैनल है। इसका संचालन अधिकार एक्सप्रेस फाउंडेशन दिल्ली के द्वारा किया जा रहा है। अधिकार एक्सप्रेस का उद्देश्य सरकार एवं लोक सेवा अधिकारों के प्रति जनता को जागरुक करना तथा विशुद्ध समाचार पहुंचाना है।
हालांकि इस सामग्री की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए हमने सभी प्रयास किए हैं, फिर भी इसे कानून के एक साक्ष्य के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए या किसी कानूनी उद्देश्यों के लिए उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। इसके प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष उपयोग से उत्पन्न होने वाले या डेटा के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी घटना के तहत अधिकार एक्सप्रेस, बिना किसी सीमा के हानि या नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

show more

Share/Embed