अयोध्या की तर्ज पर बनेगा बोलता बालाजी मंदिर
शेखावाटी की ललकार शेखावाटी की ललकार
53 subscribers
58 views
2

 Published On Sep 7, 2024

अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा बोलना बालाजी मंदिर

माधव सागर तालाब और मारू पार्क को विकसित करने के साथ बोलना बालाजी मंदिर लोगों के लिए होगा आकर्षण का केंद्र

सीकर माधव सागर तालाब और मारू पार्क के सौंदर्य करण के साथ आज जहां स्थित प्राचीन बोलना बालाजी मंदिर का भी जीणोद्धार नगर परिषद द्वारा किया जाना प्रस्तावित है इसी कड़ी में आज माधव सागर तालाब पर नगर परिषद की ओर से प्राचीन बोलता बालाजी मंदिर का रिनोवेशन कराया जा रहा है। नगर परिषद कि इस अनूठी पहल से माधव सागर तालाब और मारू पार्क पर में आने वाले लोगों के लिए यह मंदिर आकर्षण का केंद्र होगा इस प्राचीन बोलना बालाजी धाम का शिलान्यास आज मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, विधायक राजेंद्र पारीक, पूर्व विधायक रत्न जलधारी, सांसद अमराराम, नगर परिषद सभापति जीवण खान मौजूद रहे।पीठाधीश्वर राजेंद्रदास महाराज ने कहा- माधव सागर तालाब पर बना यह बहुत ही सुंदर मंदिर है। जिस तरह से आज इस कार्यक्रम में सभी वर्गों और समाज के लोग शामिल हुए। यह एक अच्छे समाज के निर्माण का संदेश है, जो कि आने वाली पीढ़ियों को एक सूत्र में बांधेगा।
विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा- मंदिर की नक्काशी श्रीराम मंदिर अयोध्या के तर्ज पर बंसी पहाड़ के लाल पत्थर से की जाएगी। पूर्व में परिषद की ओर से ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के तहत माधव सागर तालाब का रिनोवेशन करवाया गया है। तालाब की सीढ़ियों पर लाल पत्थर लगाया गया है। बारिश से आने वाले पानी को डायवर्ट कर दूसरी ओर निकालने का इंतजाम किया गया है। प्राचीन तालाब के पास भव्य मंदिर बनने से यहां आने वाले लोगों को धार्मिक कार्यों के लिए बेहतर स्थान मिल सकेगा और इससे शहर के सौंदर्यकरण व टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। हम आपको बता दें कि यह मंदिर अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा जो आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र होगा नगर परिषद द्वारा माधव सागर तालाब और मारू पार्क के साथ बोलना बालाजी धाम मंदिर के जीर्णोद्धार कराए जाने पर लोगों ने नगर परिषद का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है

show more

Share/Embed