करबला को जाता हुआ सिरौली के मोहर्रम का जुलूस; देखें पूरी कवरेज- इस विडियो में
Adnan Khan Adnan Khan
422 subscribers
6,006 views
54

 Published On Jul 29, 2023

#Sirauli #10muharramjaloos #breakingnews #news

यौम ए अशूरा के मौके पर अमनों अमान से ताज़ियों का जुलूस पहुंचा करबला

मोहर्रम को लेकर रही कड़ी सुरक्षा, जुलूस में लहराते दिखें अलम और तिरंगे


संवाददाता अदनान खान
सिरौली। हजरत इमाम हुसैन और 72 साथियों की शहादत की याद में शनिवार को दसवीं मोहर्रम का जुलूस सिरौली समेत क्षेत्र कई गांवों में रवायत के साथ निकला। जुलूस दौरान नगर और गांवों में ढोल-तासे की आवाज सुनाई पड़ रही थी। वहीं अखाड़े में खिलाड़ी अपना अपना हुनर दिखा रहे थे। तथा अकीदतमंद ताजिये को लेकर चल रहे थे। अलमों के साथ तिरंगे फिजाओं में लहराते हुए दिखाई दे रहे थे। तथा ताज़िया उठाएं हुए लोग मजहबी नारे लगा कर हज़रत इमाम हुसैन को यद करते हुए करबला की जानिब बढ़ रहे थे ताज़िए के साथ बैंड बाजा ढोल ताशे वालों भी अपने अंदाज में यादे हुसैन में गुम थे। सुबह से दोपहर तक सभी ताज़ियों की गस्त अपने अपने इलाकों में घूम कर दोपहर मेन मार्केट होते हुए बड़े जुलूस की शक्ल में देर रात कर्बला पहुंची। जहां ताज़ियों पर सलाम पढ़कर लोगों ने दुआएं कर मुरादें मांगीं। लोगों ने जगह जगह जुलूस का इस्तकबाल व लंगर (सवील) की, बता दें सबसे पहले सईदान मोहल्ले का ताजिया, बुलाकीयों का ताजिया, अब्बासियों का ताज़िया, मुगलों का ताजिया, मोहल्ला गढ़ी का ताजिया, मोहल्ला सराय का ताजिया, नई बस्ती की मेहंदी ताजिया, मोहल्ला मुगलान नाईओं का ताजिया, मोहल्ला घेर (राइनों) का ताजिया, मोहल्ला तलय्या का ताजिया, मोहल्ला प्यास खामियां वाला ताजिया व पधानों के ताजिया का जुलूस एक क़तार में अमनों अमान के करबला (मेलें) में पहुंचा। ज्ञात रहे कौमें मुस्लिम सुन्नी/शिया अलग अलग तरीके से मोहर्रम को मनाते हैं कहीं ढोल, ताशे, बैंड बाजा, ताज़िएं, कहीं कुरआन ख्वानी, मजलिसे तो वहीं मातम वगेरह कर इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शाहदत को याद करते हैं। वहीं आला हजरत अपने फतवे फ़तवा_रजविया 24/142 पर फ़रमाते हैं मुहर्रम में ढोल-ताशे बजाना, गम मनाना और अलम (झंडे या परचम) उठाना सब नाजायज और हराम हैं। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य, कोतवाल अपराध हर सिंह पाल, एस आई देशराज सिंह तोमर, एस आई विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार, कांस्टेबल निशांत चौधरी अजय कुमार, आवेश कुमार समेत भारी पुलिस बल सख्ती से तैनात रहा। एवं एक मोहर्रम से लेकर दस मोहर्रम तक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं मोहर्रम व अलमों के सभी जुलूस अमनों अमान से पास करने पर नगर के सम्भ्रांत व्यक्तियों ने सिरौली पुलिस की जमकर तारीफ करते हुए शुक्रिया अदा दिया।

show more

Share/Embed