Ja Ri Ja Ri O Kaari Badariya-karaoke
Ravindra Kamble Ravindra Kamble
44.9K subscribers
22,756 views
182

 Published On Jul 30, 2019

ये गीत आज़ाद (1955) फिल्म से है, जिस में ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार और ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी ने अपनी image के बिलकुल विपरीत क़िरदार निभाए हैं. दरअसल जब दिलीप कुमार जी की ट्रेजडी किंग की image उनकी निजी शख्सियत पर हावी होने लगी तो एक मनोवैज्ञानिक डॉक्टर ने उन्हें ये “prescription” दिया की वो कोई हल्का फुल्का रोल करें. और इस तरह M Sriramulu Naidu की तमिल फिल्म Malaikallan की हिंदी रीमेक “आज़ाद” में उन्होंने एंट्री ली. एक साधारण सी कहानी पर बनी ये फिल्म 50 के दशक की top blockbusters में से एक थी.
M Sriramulu Naidu पहले संगीतकार नौशाद जी के पास गए और कहा की 30 दिन में इस फिल्म के लिए 10 गीत बनाने हैं. नौशाद जी ने उन्हें हडकाया की 30 दिन में तो एक गीत भी नहीं मिलेगा. किसीने Naidu को सलाह दी की आप C रामचंद्र जी से बात करो. C रामचंद्र जी ने हामी भरी और 30 दिन के अन्दर इस फिल्म के सारे गीत तैयार कर दिए. और क्या एक से एक गीत बनाए उन्होंने. दिलीप कुमार ने उस वर्ष का Filmfare award जीता.
गीतकार हैं राजिंदर कृष्ण. आवाज़ हरदिलअज़ीज़ लता दीदी की.

show more

Share/Embed