सी.एस.आई.आर-सीमैप: औषधीय एवं सगंध पौधों के किसानों और उद्यमियों की सेवा में अग्रसर
CSIR-CIMAP, Lucknow CSIR-CIMAP, Lucknow
5K subscribers
42,804 views
688

 Published On May 21, 2016

केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान, यानि सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स जो जाना जाता है सीमैप के नाम से .सीमैप जुडा हुआ है एक अग्रणी प्रयोगशाला के रूप में,..कौंसिल ऑफ़ साइंटीफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यानि सी.एस.आई.आर. से ...
अपने प्रारम्भिक दौर में सीमैप सेन्ट्रल इंडियन मेडिसिनल प्लांट आर्गेनाईजेशन यानि ‘सिम्पो’ के नाम से वर्ष 1959 में स्थापित हुआ था. इस संस्थान का मुख्यालय लखनऊ में कुकरैल रिज़र्व फारेस्ट के लगभग 51 एकड़ के विशाल क्षेत्र में स्थित है . संस्थान का विस्तृत क्षेत्र अपने में समेटे हुए है, विभिन्न तरह कीं लेबोरेट्रीज़,..प्लांट कन्ज़रवेट्रीज़,..और एक्सपेरिमेंटल फार्म. सी.एस.आई.आर-सीमैप कृषि,..जीव विज्ञान ..और रसायन विज्ञान में तमाम ऐसे सकारात्मक प्रयोग कर तकनीकें विकसित कर रहा है जिससे औषधीय एवं सगंध पौधों की खेती से सम्बंधित किसानों,.उद्यमियों और प्रोद्योगिकी के प्रसार प्रसार को बढ़ावा मिल सके,.. सी.एस.आई.आर-सीमैप लखनऊ की गिनती नयी तकनीकों के शोध के लिए विश्व के शीर्ष संस्थानों में की जाती है,.. सी.एस.आई.आर-सीमैप का लक्ष्य है बेहतर स्वास्थ्य और जीवन के लिए हरित प्रौद्योकियाँ विकसित कर लोगों तक पहुचाना ताकि हमारा देश औषधीय और सगन्ध पौधों के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुए विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना सके

show more

Share/Embed