Divine Trails: Exploring Ukhimath to Chopta ft. Omkareshwar & Tungnath | 2020 Pilgrimage Journey
PREET knowing of Uttarakhand PREET knowing of Uttarakhand
1.93K subscribers
1,669 views
260

 Published On Premiered Oct 7, 2020

Embark on a spiritual journey from Ukhimath to Chopta in this immersive video experience. Follow the sacred trail from Omkareshwar Temple to Tungnath Temple, witnessing the divine beauty of the Himalayas along the way. Marvel at the breathtaking landscapes, serene surroundings, and ancient architecture that adorn this holy path. Let the tranquility of nature and the aura of spirituality guide you through this unforgettable pilgrimage.

Tungnath is one of the highest Shiva temples in the world and is the highest of the five Panch Kedar temples located in the mountain range of Tunganath in Rudraprayag district, in the Indian state of Uttarakhand. The Tunganath (literal meaning: Lord of the peaks) mountains form the Mandakini and Alaknanda river valleys. It is located at an altitude of 3,680 m (12,073 ft), and just below the peak of Chandrashila and is the third (Tritiya Kedar) in the pecking order of the Panch Kedars. It has a rich legend linked to the Pandavas, heroes of the Mahabharata epic.
उखीमठ भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक तीर्थ स्थल है। यह 1311 मीटर की ऊंचाई पर है और रुद्रप्रयाग से 41 किलोमीटर की दूरी पर है। सर्दियों के दौरान, केदारनाथ मंदिर और मध्यमहेश्वर से मूर्तियों (डोली) को उखीमठ रखा जाता है और छह माह तक उखीमठ में इनकी पूजा की जाती है। उषा (बाणासुर की बेटी) और अनिरुद्ध (भगवान कृष्ण के पौत्र) की शादी यहीं सम्पन की गयी थी। उषा के नाम से इस जगह का नाम उखीमठ पड़ा। सर्दियों के दौरान भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली को इस जगह के लिए केदारनाथ से लाया जाता है। भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा और पूरे साल भगवान ओंकारेश्वर की पूजा यहीं की जाती है। यह मंदिर उखीमठ में स्थित है।
तुंगनाथ उत्तराखण्ड के गढ़वाल के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक पर्वत है। तुंगनाथ पर्वत पर स्थित है तुंगनाथ मंदिर, जो 3460 मीटर की ऊँचाई पर बना हुआ है और पंच केदारों में सबसे ऊँचाई पर स्थित है। यह मंदिर १,००० वर्ष पुराना माना जाता है और यहाँ भगवान शिव की पंच केदारों में से एक के रूप में पूजा होती है। ऐसा माना जाता है की इस मंदिर का निर्माण पाण्डवों द्वारा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया गया था, जो कुरुक्षेत्र में हुए नरसंहार के कारण पाण्डवों से रुष्ट थे। तुंगनाथ की चोटी तीन धाराओं का स्रोत है, जिनसे अक्षकामिनी नदी बनती है। मंदिर चोपता से ३ किलोमीटर दूर स्थित है। कहा जाता है कि पार्वती माता ने शिव जी को प्रसन्न करने के लिए यहां ब्याह से पहले तपस्या की थी ।
#UkhimathToChopta #OmkareshwarToTungnath #SpiritualJourney #Himalayas #Pilgrimage #DivineBeauty #SacredTrail #Nature #AncientArchitecture #TravelVlog
#UkhimathToChopta #Trending2024 #DivineJourney #PilgrimageVlog #HimalayanAdventure #SpiritualTrails #Explore2020 #OmkareshwarTungnath #TravelTales

Hope you will like the video
PREET Knowing of Uttarakhand
My affiliate link :
Deoria Tal Trek-    • Deoria Tal Trek | Mini Switzerland of...  
TUNGNATH barfila trek- TUNGNATH MAHADEV & CHANDRASHILLA PEAK TREK

show more

Share/Embed