JAL JEEVAN MISSION के तहत13कार्मिकों की TRAINING का मतलब नौकरी नही बल्कि तकनीकी रूप से दक्ष बनाना है
Gaon Gatha Gaon Gatha
27.4K subscribers
9,002 views
215

 Published On Dec 10, 2022

गांवों मे होने वाले JAL JEEVAN MISSION के तहत 13 कार्मिकों के TRAINING से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां
#जलजीवनमिशनभर्तियाँ
#जल सखी #JALSAKHI
#प्लंबर
#जल जीवन मिशन स्कीम jal jeevan mission scheme (rural)
#जल जीवन मिशन की शुरुआत कब और कैसे की गयी ?
#भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जल जीवन मिशन की शुरुआत की गयी यह मिशन मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त के शुभ अवसर पर 2019 में शुरू किया गया।
Jal jeevan mission (rural) scheme के माध्यम से क्या राज्य वार नल घरेलू कनेक्शन के लिए ग्रामीण परिवारों को चयनित किया गया है ?
हाँ प्रत्येक राज्य के हिसाब से jal jeevan mission (rural) scheme के माध्यम से सभी ग्रामीण लाभार्थी परिवारों का चयन किया गया है चयन के माध्यम से वह नल घरेलू कनेक्शन को प्राप्त कर सकते है।
जल जीवन मिशन योजना उद्देश्य
जल जीवन मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उन सभी परिवारों को घर में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना जिन्हें पानी जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। केंद्र सरकार के इस मिशन के अंतर्गत अभी तक 50 प्रतिशत परिवारों को JJM मिशन से लाभांवित किया गया है। 2024 तक देश के सभी जरूरतमंद परिवारों को पानी की सुविधा को उपलब्ध कराया जायेगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी परिवारों को पाइप के माध्यम से ताजा एवं स्वच्छ जल की सुविधा प्राप्त होगी ,देश के प्रत्येक परिवार को मिशन के माध्यम से नल के पानी से जोड़ने का यह एक सफल प्रयास है। ग्रामीणों तक पानी पहुंचाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्य किया जायेगा। केंद्र सरकार के इस मिशन के तहत ग्रामीण सेंटर में रहने वाले नागरिकों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे जिससे उनकी आर्थिक स्तर को एक नया स्वरूप प्राप्त होगा।

पानी मनुष्य के जीवन को वह अहम हिस्सा है जिसके बिना इंसान अपने जीवन के सफर को पूर्ण नहीं कर सकता है। व्यक्ति के जीवन जीने के लिए पानी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है वह अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति को तभी पूरा कर सकता है जब उनके जीवन में पानी की सुविधा उपलब्ध है। जीवन जीने के साधनों में से एक प्रमुख रूप तत्व के रूप में पानी के द्वारा विशेष अंग के रूप में कार्य किया जाता है।
अगर योजना से जुड़ी किसी प्रकार के समस्या के समाधान हेतु नागरिकों को सहायता चाहिए तो वह नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।
#ग्रामीण जल जीवन मिशन की विशेषताएं
#जल जीवन मिशन का मुख्य लक्ष्य है सभी ग्रामीण घरों तक घरेलू कार्यशील नल कनेक्शन की व्यवस्था उपलब्ध करवाना।
#घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ स्थानीय जल संस्थानों के प्रबंधन को बढ़ावा दिया जायेगा।
#जेजेएम प्रत्येक ग्रामीण घर में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन सुनिश्चित करेगा
#योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आगनबाड़ी केंद्र ,स्कूल ,ग्राम पंचायत भवन ,स्वास्थ्य केंद्रों तक भी पानी के कनेक्शन उपलब्ध किये जायेंगे।
#JJM स्थानीय स्तर पर पानी की एकीकृत मांग और आपूर्ति पक्ष प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करेगा
#जेजेएम मिशन के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल जल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए पाइपलाइन जल आपूर्ति अवसंरचना का विकास करना है।
#ग्रामीण परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए आवश्यक क्षेत्रों में बल्क वाटर ट्रांसफर शोधन सयंत्र और वितरण नेटवर्क को स्थापित किया जायेगा।
#जिन क्षेत्रों में जल में जल गुणवक्ता की समस्या है वहां ग्रामीण जल जीवन मिशन के तहत प्रदूषण के निवारण हेतु प्रौद्योगिकीय मध्यपरिवर्तन की व्यवस्था उपलब्ध की जाएगी।
#जल जीवन मिशन के लाभ
#ग्रामीण जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में पानी की व्यवस्था उपलब्ध होने से महिलाएं एवं किशोरी #बालिकाओं को सबसे अधिक लाभ प्राप्त होगा उन्हें पानी लाने के लिए मीलों पैदल नहीं जाना पड़ेगा।
#महिलाओं के जीवन को आसान बनाने में JJM महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
#घर में पानी की सुविधा उपलब्ध होने पर महिलाएं अपने काम को समय से कर पायेगी।
#जल से संबंधित सभी समस्याओं से जेजेएम के अनुसार ग्रामीण परिवारों को मुक्ति मिलेगी।
#ग्रामीण क्षेत्र के परिवार इस मिशन के माध्यम से स्वच्छ एवं ताजा जल को नल के रूप में प्राप्त कर पाएंगे।
आने वाली पीढ़ी को जल की व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए बच्चों को मिशन के तहत जल संरक्षण के बारे में भी जागरूक किया जायेगा ,जिससे वह भविष्य के लिए जल को संरक्षण कर सकते है।
ग्रामीण जल जीवन मिशन के तहत गाँवों में पेयजल के स्रोत के साधन में वृद्धि होगी।
19 करोड़ 17 लाख ,20 हजार 832 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन की सुविधा से लाभांवित किया गया है।
राज्य के जिला क्षेत्र में जल एवं स्वछता मिशन के तहत SWSM (State Water and Sanitation Mission) के द्वारा कार्य जायेगा

Office Of Mission Director
National Jal Jeevan Mission (NJJM)
Department Of Drinking Water And Sanitation
Ministry Of Jal Shakti
Government Of India
4th Floor, Pandit Deendayal Antyodaya Bhawan, CGO Complex,
Lodhi Road, New Delhi-110003
Phone-011-24362705
Fax-011-24361062
[email protected]

show more

Share/Embed