Latest Vacancy Update : RPSC |
DESI CLASS DESI CLASS
419 subscribers
29 views
6

 Published On Oct 9, 2024

Rpsc
Research Assistant Vacancy 2024 Notification: वैकेंसी
डिटेल्स
रिसर्च असिस्टें की यह वैकेंसी राजस्थान मूल्यांकन विभाग के लिए निकाली गई है। जिसमें महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य हैं।
Research Assistant
Eligibility: योग्यता
इन पदों की संख्या में कमी/ वृद्धि भी की जा सकती है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता
प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्रा समाजशास्त्र/
गणित/ कॉमर्स / स्टेटिस्टिक इकोनॉमिक्स एंड पब्लिक
एडमिनिस्ट्रेशन। पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में Ilnd क्लास पोस्ट ग्रेजुएशन की degree होनी चाहिए। डिग्री कोर्स की फाइनल ईयर की पढ़ रहे अभ्यर्थी भी इस भर्ती में आवेदन 'करने के योग्य योग्यता संबंधित जानकारी
अभ्यर्थी विस्तार से आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख
सकते हैं।
. आयुसीमा- इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के
लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और


अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की


गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।


हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित वगों को डूट दी गई


है।


सैलरी- चयनित उम्मीदवारो को पे मैट्रिक्स लेवल
L-11 (ग्रेड पे-42007/-)के मुताबिक नियमानुसार


मासिक वेतन दिया जाएगा।


चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा
के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि जरूरत पड़ने


पर आयोग अन्य पद्धतियों को भी अपना सकता है।

आवेदन शुल्क-
सामान्य वर्ग/ आराक्षित क्रीमी . लेयर के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 600
रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं आरक्षित वरगों, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगजन
अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 400 रुपये है।
ऑनलान आवेदन सब्मिट होने के बाद अगर अभ्य्थी
अपने फॉर्म में किसी तरह का सुधारर करना चाहते हैं तो अंतिम तारीख के 10 दिनों के भीतर 500 रुपये
का भुगतान करके सुधार कर सकते हैं। इस भर्ती से
संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी
आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर
सकते हैं।
#rasnewvacancy
#rpscnewstoday
#latestgovernmentvacancies
#rpscjobs
#rpscupdates
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.october current Affairs
   • Weekly Current Affairs : Success Shot...  
.
.
.
.
.
.
.
.government jobs Playlist
   • GOVERNMENT ORDERS  
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Channel link
   / @desiclass2016  

show more

Share/Embed