RSTV Vishesh – 18 September, 2018: The Machine Age : 2025 I मशीन युग: 2025
Sansad TV Sansad TV
8.39M subscribers
100,590 views
2.6K

 Published On Sep 18, 2018

हम दुनिया में चौथी औद्योगिक क्रांति की दहलीज पर खड़े हैं जिसमें ऐसी अक़्लमंद मशीनें तैयार की जा रही हैं जो हर वो काम करेंगी, जो आज इंसान करते सकते हैं। ऐसी बहुत सी मशीनों ने तो इंसानों की जगह पहले ही ले ली है। तो क्या वाकई में मशीनें इंसानों को रिप्लेस कर देंगी? अगर ऐसा हुआ तो फिर इंसान क्या करेंगे? क्या वाकई मशीनें इंसानों को बेरोजगार कर देंगी? इन तमाम सवालों के बीच वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बड़ी दिलचस्प रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले कुछ सालों में मशीनें ज्यादातर इंसानों का काम करने लगेंगी। रिपोर्ट कहती है कि साल 2025 तक ऑफिसों के आधे से ज्यादा काम मशीनें करने लगेंगी। लेकिन इसी रिपोर्ट में एक दिलचस्प बात ये भी है रोबॉटिक्स और ऑटोमेशन क्रांति जितने इंसानी रोजगार को खत्म करेगी उससे कहीं ज्यादा रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगी। आज विशेष के इस अंक में हम बात करेंगे इस रिपोर्ट की, जानने की कोशिश करेंगे कि ऑटोमेशन और आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस कैसे आम इंसानों की जिंदगी में बदलाव लेकर आ रहे है और साथ ही ये समझेंगे कि क्या वाकई में हमें मशीनों से डरने की जरूरत है ?

Anchor – Deepak Dobhal
Production – Akash Popli
Graphics - Nirdesh, Girish
Editing – Inder Chhetri, Sheetal Koul, Sarab Chadda

show more

Share/Embed