Khole ke hanuman ji || खोले के हनुमान जी || जयपुर पिंकसिटी || राजस्थान
SAND DUNES SAND DUNES
1.72K subscribers
7,550 views
46

 Published On Mar 18, 2018

खोले के हनुमान मंदिर की प्रदक्षिणा करा रहे है। छोटी काशी जयपुर शहर के पास गलता जी पहाडी से सटे लक्ष्मण डूंगरी के खोल में स्थित है यह मंदिर। करीब साढ़े पांच दशक पूर्व यह स्थल वीरान जंगल से अटा पड़ा बड़, इससे पूर्व तीन सौ साल पहले इस स्थान पर संत निर्मलदास जी का आश्रम हुआ करता था, यहां निर्मलदासजी की कुटिया, कुआं आज भी मौजूद है समय के साथ यह वीरान होकर घने जंगल में बदल गया। कहते है इतिहास पुन: अपने आप को दोहराता है, युवा पंडि़त राधेलाल चौबे सतावन साल पूर्व अपने मित्रों के साथ गौठ मनाने लक्ष्मण डूंगरी आया करते थे। एक बार एक चरवाहे ने उन्हें बताया कि खोले में पहाड़ी के नीचे हनुमान जी की मूर्ति स्थित है। चरवाहे के साथ उस स्थान पर पंहुचे तो मित्र मंडली हतप्रभ रह कर श्रीराम के जयघोष लगाने लगी क्योंकि इस मंडली ने एक हाथ में संजीवनी बूटी का पहाड़ उठाए व दूसरे में गदा धारण किए हनुमान जी के दर्शन कर लिए थे। राधेलाल जी ने उसी समय हनुमान जी की सेवा व इस स्थान को पुनर्जीवित करने का संकल्प ले लिया।कुछ समय बाद राधेलाल जी की मित्र मंडली ने जंगल में मंदिर के रास्ते की सफाई कर दोस्तों से आर्थिक मदद लेकर हनुमान जी को शनिवार के दिन सिंदूर का नया चौला चढ़ाया और मूर्ति पर छप्पर का साया लगाया गया। इसके बाद से आज तक हनुमान जी को चौला चढ़ाने का क्रम जारी है। हनुमान जी की पूजा सेवा प्रारम्भ होने पर पंडित चौबे जी ने श्री न र व र आश्रम सेवा समिति का गठन किया, समिति द्वारा मंदिर के सभी अनुष्ठान, पर्व, विकास कार्य व्यवस्थित ढंग से संचालित किए जा रहे है। आइए मिलते है कुछ ऐसे भक्तों से जो यहां आते है ! श्री खोले के हनुमान जी की इस विकास यात्रा में श्रद्धालुओं का बडा योगदान है। हनुमान धाम आज एक मंदिर के रूप में नहीं अपितु मन्नत और आस्था के एक ऐसे केन्द्र के रूप में पहचान बना चुका है जहां से कोई भी अपनी झोली खाली लेकर नहीं लौटता है। इसीलिए यहां हर मंगलवार, शनिवार व रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।

Spiritual Mantra for life the best destination for #हनुमानचालीसा #hanumanbhajans #hanuman #hanumansongs #bhajan #hanumanbhajan #rama #hanumanchalisa #बजरंगबली #हनुमान #SpiritualMantra

show more

Share/Embed