Devi Bhawan Mandir, Bulandshahr || प्राचीन सिद्धपीठ श्री देवी भवन मंदिर || बुलंदशहर उत्तर प्रदेश|
Jigyasu Yatri Jigyasu Yatri
2.96K subscribers
6,141 views
136

 Published On Apr 8, 2022

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले ( दिल्ली से 72 km की दुरी पर ) मे बुलंदशहर नगर मे दुर्गा माता का प्राचीन मंदिर है, जोकि भवन मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हैँ.. यह मंदिर काफी मान्यताप्राप्त, सिद्धमंदिर हैl ये मंदिर पहले कुछ ऊंचाई पर था, वर्तमान मे निर्माण कार्य होते रहने के कारण ऊंचाई प्रतीत नहीं होती है l इस मंदिर की स्थापना की तिथि किसी को सही से ज्ञात नहीं है l लेकिन लोगो से मालूम करने पर पता चला यहाँ कभी कोई सन्यासी आये थे, उस समय ये थोड़ा जंगल का क्षेत्र था l यहाँ शेरो की गर्जना सुनी जाती थी l उन सन्यासी ने यहाँ माता की मूर्ति स्थापित की, इस मूर्ति को स्वतः प्रकट बताया जाता हैl इस मंदिर के विशाल परिषर मे अन्य मंदिर जैसे महादेव जी का मंदिर, संतोषी माता का मंदिर, काली माता का मंदिर, राधा कृष्ण जी का मंदिर, गंगा माता का मंदिर, भैरो जी का मंदिर और अन्य दर्शनीय मंदिर स्थित है जहाँ भक्त दर्शन लाभ कर सकते हैँ l

show more

Share/Embed