Sultanpur railway station ( SLN ) in 4K | सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन
Pratapgarh HUB Pratapgarh HUB
2.25M subscribers
1,526,148 views
18K

 Published On Dec 7, 2018

#Sultanpur_railway_station ( #SLN ) | #सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन

लखनऊ चारबाग के उत्तरी रेलवे जोन में स्थित है 137 किलोमीटर दूर सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 94 मीटर है। यहां तीन मुख्य प्लेटफार्म हैं जिन पर लगभग 65 ट्रेनें रूकती हैं। यहां से 8 ट्रेनें बनकर दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, अहमदाबाद, मुंबई के लिए जाती हैं।

इसके अलावा चंडीगढ़, देहरादून, हरिद्वार, कानपुर, फैजाबाद, बस्ती, इंदौर, अमृतसर, कटरा वैष्णो देवी, नौतनवा, जम्मू तवी, अंबाला, कोटा, जोधपुर, मनकापुर, गाजीपुर, सियालदह, इलाहाबाद, रक्सौल, आरा, पटना, गोहाटी, हावड़ा, मालदा टाउन, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर, प्रयाग, दुर्ग, राजगीर आदि जगहों के लिए सीधे रेलगाड़ियाँ उपलब्ध हैं।

सुल्तानपुर से दिल्ली जाने के लिए सबसे तेज गति की ट्रेन है 13119 सियालदह दिल्ली एक्सप्रेस। यह रात के 12 बजे यहाँ से चलती है और सिर्फ 11 घंटे में आपको दिल्ली पहुंचा देती है।
मुंबई जाने के लिए सबसे तीव्र गति की ट्रेन है 11068 साकेत एक्सप्रेस। यह शाम के 5:00 बजे यहाँ से चलती है और अगले दिन रात के लगभग 10:00 बजे आपको मुंबई पहुंचाती है।
कोलकाता जाने के लिए सबसे तीव्र गति की ट्रेन है 03116 हरिद्वार कोलकाता सुपरफास्ट स्पेशल जो रात के 9:45 पर छूटती है और मात्र 13 घंटे में हावड़ा पहुंचती है।

इसके अलावा कुछ अन्य प्रमुख ट्रेनें हैं 14262 एकात्मता एक्सप्रेस, 19407 अहमदाबाद वाराणसी एक्सप्रेस, 04611 वैष्णो देवी एक्सप्रेस, 15071 मऊ लखनऊ एक्सप्रेस, 13255 पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 12370 कुम्भ एक्सप्रेस, 12327 उपासना एक्सप्रेस, 22418 महामना एक्सप्रेस, 22420 सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 14125 सरयू एक्सप्रेस, 14864 मरुधर एक्सप्रेस, 14008/14013 सद्भावना एक्सप्रेस, 14227 वरुणा एक्सप्रेस, 14117 मनवर संगम एक्सप्रेस, 19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस, 19305 इंदौर गुवाहाटी एक्सप्रेस, 19 670 हमसफर एक्सप्रेस, 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस, 13413 फरक्का एक्सप्रेस, 13049 अमृतसर एक्सप्रेस, 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस, 18205 नौतनवा एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस, 14523 हरिहर एक्सप्रेस, 19403 अहमदाबाद सुल्तानपुर एक्सप्रेस, 13239 पटना कोटा एक्सप्रेस, 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस, 12143 सुल्तानपुर मुंबई एक्सप्रेस आदि।

यह स्टेशन चार अलग-अलग दिशाओं लखनऊ, फैजाबाद, जौनपुर-बनारस, प्रतापगढ़-इलाहाबाद उर्फ प्रयागराज से आने वाली रेल गाड़ियों का जंक्शन है।
जिले में मुख्य जंक्शन के अतिरिक्त 11 अन्य रेलवे स्टेशन हैं।
लखनऊ रेलवे मार्ग पर बधुआ कला व शिवनगर स्टेशन, फैजाबाद की ओर द्वारका गंज एवं कूरेभार एवं जौनपुर-वाराणसी वाले रेलवे मार्ग पर पखरौली, भदइयां, लंभुआ, महारानी पश्चिम, चांदा हाल्ट एवं कोइरीपुर रेलवे स्टेशन स्थित हैं।

8 किलोमीटर दूर स्थित बंधुआ कला, 9 किलोमीटर दूर द्वारका गंज, 13 किलोमीटर दूर पीपरपुर एवं 9 किलोमीटर दूर स्थित पखरौली इसके पड़ोसी स्टेशन हैं।

आशा है सुल्तानपुर स्टेशन के ऊपर यह संक्षिप्त वीडियो आपको पसंद आया होगा। वीडियो को लाइक और शेयर करने के साथ ही कमेंट के रूप में अपने विचार अवश्य प्रकट करें। जो नए लोग पहली बार प्रतापगढ़ हब पर आकर इस वीडियो को देख रहे हैं उनसे अनुरोध है चैनल को सब्सक्राइब कर लें क्योंकि भविष्य में सुल्तानपुर के ऊपर और भी वीडियोज प्रकाशित किए जाते रहेंगे। मैं हूं पीके सिंह और आप देख रहे हैं प्रतापगढ़ हब। आपकी यात्रा मंगलमय हो!

-----------------------------------------------
प्रतापगढ़ हब के बारे में और जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
http://www.pratapgarhup.in

प्रतापगढ़ हब फेसबुक पेज को लिखे करें-
  / pratapgarh.hub  

Twitter पर प्रतापगढ़ हब को follow करें-
  / pratapgarhhub  

Google+ पेज पर प्रतापगढ़ हब को follow करें-
https://plus.google.com/+Pratapgarhhub

इस वीडियो को बनाया और एडिट किया गया है ब्रेन्स नेत्र लैब में
http://www.brainsnetralab.in

show more

Share/Embed